30 जुलाई को गूगल अपने ब्राउज़र क्रोम को अपग्रेड कर क्रोम 76 रिलीज़ करेगा। जिसमें इनकॉग्निटोमोड में कुछ खामियों को ठीक किया गया है। इस अपडेट्स से यूज़र की प्राइवेसी को सुरक्षित रखा जा सकेगा। इनकॉग्निटोमोड में यूजर्स की ऐक्टिविटी को वेबसाइट्स द्वारा ट्रैक किया जा रहा था। लेकिन क्रोम 76 से यह नहीं हो पाएगा। दरअसल गूगल ने क्रोम के फाइल सिस्टम एपीआई को डिसएबल कर दिया है जिससे ऐक्टिविटी का पता नहीं चल पाएगा। यह वेब ब्राउजिंग को पहले से बेहतर और सुरक्षित बनाएगा।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2K1cSnR
No comments:
Post a Comment