गुजरात के गिर सोमनाथ में स्थित गौशाला में एक तेंदुआ घुस आया और एक बछड़े पर हमला कर दिया। हमले में बछड़ा बुरी तरह घायल हो गया, लेकिन तेंदुआ उसके बाड़े से निकालने की पूरी कोशिश करने पर भी सफल नहीं हुआ। तेंदुआ काफी देर तक बछड़े का सिर अपने पंजे से पकड़े रहा। लेकिन थक-हारकर वह वहां से भाग गया। जिस समय तेंदुआ गौशाला में घुसा उस समय वहां दर्जनों गायें थीं।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2nCZ62j
No comments:
Post a Comment