केरल के त्रिसूर जिले के एक ओल्ड एज होम में रहने वाले 67 वर्षीय कोचनियान मेनन और 65 वर्षीय लक्ष्मी अम्मल ने शादी की। दोनों ही बुजुर्ग एक दूसरे को 30 सालों से जानते थे। अचानक ओल्ड एज होम में मुलाकात होने के बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। इस खास शादी में हिस्सा लेने के लिए केरल सरकार में राज्य मंत्री वीएस सुनील कुमार भी पहुंचे।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/356SDwc
No comments:
Post a Comment