मुंबईवालों के लिए सुहाने सफर के दौर की शुरुआत हो चुकी है। देश की सबसे पहली रेलवे लाइन यानी मध्य रेलवे पर पहली बार एसी लोकल को हरी झंडी दिखाई गई। रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी द्वारा बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रांसहार्बर लाइन पर चलने वाली इन सेवाओं की पहली ट्रेन दोपहर साढ़े तीन बजे पनवेल से छूटेगी और ठाणे ओपन टाइमिंग और पाथ पर चलेगी। ठाणे स्टेशन से पनवेल तक की वापसी यात्रा भी ओपन टाइमिंग और पाथ पर चलेगी। यात्रियों के लिए इसकी नियमित 16 सर्विसेस 31 जनवरी से चलने लगेंगी। ठाणे से पनवेल के बीच 35 किमी की दूरी है। ऐसे में सीजन पास धारक यात्रियों को इस दूरी को तय करने के लिए 1985 रुपये महीने के खर्च करने होंगे।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Ublg9V
No comments:
Post a Comment