एक ओर जहां चीन के वुहान में फंसे भारतीय लोगों को विशेष विमान से स्वदेश लाया जा रहा है, वहीं उन्हें एक अलग स्थान पर रखे जाने की व्यवस्था की भी की गई है। सेना ने मनेसर में और आईटीबीपी ने दिल्ली में ऐसे केंद्र बनाए हैं जहां चीन से लौटने वालों को कम से कम दो हफ्ते रखा जाएगा। यह तैयारी इसलिए की गई है ताकि कोई भी चीन से लौटने वाला भारतीय अगर करॉना वायरस से पीड़ित है तो वह संक्रमण और लोगों तक न फैले।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/398MG4z
No comments:
Post a Comment