इस नन्हे.. भागते- दौड़ते हाथी के बच्चे को आप जरूर असली समझने की भूल कर सकते हैं। लेकिन वास्तव में यह एक कृत्रिम रोबोट हाथी है। त्योहारों के दौरान पशु क्रूरता को रोकने के उद्देश्य से, केरल के मंदिर में आर्टिफिशियल हाथी रोबोट ने डेब्यू किया। केरल के थ्रिसूर जिले में एक मंदिर अपने धार्मिक उत्सव में भाग लेने के लिए कृत्रिम हाथी मॉडल को लॉन्च किया है। आमतौर पर त्योहारों में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में हाथियों को सजाया जाता है और कई दिनों तक उनका उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, त्योहार के मौसम के दौरान, वे आमतौर पर जंगलों में तैनात होते हैं। केरल में इस प्रथा के चलते बीते सालों में कई हाथियों की जान चली गई। कृत्रिम हाथियों के डेब्यू करने के साथ ही असली हाथियों की खपत घटने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातक हाथी क्रूरता, कम देख-देख और लंबे समय तक काम करने के चलते मारे जाते हैं
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2wl23Za
No comments:
Post a Comment