Saturday, May 30, 2020

महाराष्ट्र: KDMC के कोरोना अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए लगाया गया रोबोट

कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (KDMC) के कोरोना अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए रोबोट का उपयोग किया जा रहा है। 'कोरो-बॉट वॉरियर' डोंबिवली में रहने वाले एक इंजीनियर और उसकी टीम द्वारा बनाया गया है। रोबोट एक कैमरे और स्पीकर सिस्टम से लैस है और इसमें सैनिटाइजर और पेयजल की सुविधा भी है। रोबोट बहुत सारा भोजन और दवाइयाँ भी एक साथ ले जा सकता है, जिन्हें एक समय में 15 मरीजों को बिना मानव स्पर्श के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दिया जा सकता है। भोजन, पानी या दवा देने से पहले, रोबोट पहले रोगी के हाथों को साफ करता है। यह बैटरी संचालित है और इसे दूर से नियंत्रित किया जा सकता है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/36Lg4xv

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...