Sunday, June 28, 2020

Delhi, Bihar Mausam Ki Jankari: दिल्ली में अगले 5 दिन भारी बारिश का अनुमान नहीं

नई दिल्ली/पटना।। Delhi barish kab hogi: दिल्ली में मॉनसून तो पहुंच चुका है, लेकिन सावन जैसी बारिश का नामोनिशान नहीं है। अब उमस दिल्ली और उससे सटे गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद के लोगों को सताने लगी है। आखिर दिल्ली में झमाझम बारिश कब बरसेंगे, इस पर मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन बारिश की गुंजाइश नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। सफदरजंग वेधशाला ने रविवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। आर्द्रता का स्तर 46 फीसदी से 85 फीसदी के बीच रहा। पालम, नजफगढ़, आयानगर और पूसा स्थित मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 27 जून की सामान्य तिथि से दो दिन पहले बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में मानसून की शुरुआत की घोषणा की थी। हालांकि, एक निजी मौसम पूर्वानुमान सेवा ‘स्काईमेट वेदर’ के महेश पलावत ने कहा कि बारिश फिलहाल कम होगी और कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा।मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार बताते हैं कि अगले दो दिन बिहार और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों भारी बारिश होगी। बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगले दो दिन अब बिहार पर भारी गुजर सकते हैं। वहीं कुमार के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर के लोग अभी बारिश के लिए तरसेंगे। उन्होंने बताया कि इन राज्यों में अलगे पांच दिन भारी बारिश का अनुमान नहीं है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3eIGGTc

No comments:

Post a Comment

Yale increases campus security and access restrictions after Brown University and Sydney shootings

Following weekend shootings at Brown University and a Sydney attack, Yale University has significantly boosted campus security. Increased pa...