पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, इन तस्वीरों में आपके 15 साल का विकास ढह रहा है। पहले सत्तरघाट के अप्रोच रोड का हाल देखिए। रोड माने सड़क। वहीं जिसका गुणगान आप अपनी हर सभा में करते हैं। लेकिन ये क्या, 15 साल का विकास ऐसा ढेर हुआ कि 15 सेकेंड भी नहीं लगे। आपके अफसरों ने ऐसा पहुंच पथ बनाया तो सीधे गंडक की गोद ही में पहुंच गया। 8 साल में पुल बना साथ में बनी सड़क, वही सड़क, अब एक ही बात कितनी बार कहें। 16 जून को आपने सत्तरघाट पुल का उद्घाटन किया और 15 जुलाई को इसी पुल का अप्रोच रोड 70 हजार टुकड़ों में टूटकर स्वर्गीय हो गया। सीएम साहेब कुछ कीजिए, लोग तो कह रहे हैं कि चुनाव के चक्कर में बाढ़ के नासूर को भूल गए 'विकास' कुमार।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3jG7179
No comments:
Post a Comment