Tuesday, July 28, 2020

Jabalpur में कारोबारी को अनजान नंबर से फोन, 1 करोड़ की मांग

जबलपुर

एमपी के बड़े शहरों में शुमार जबलपुर में एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इसके साथ ही अपराधियों ने धमकी दी है कि राशि नहीं देने पर परिवार को बड़ा नुकसान पहुंचाएंगे। इसके बाद व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की है, तो उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जबलपुर में बड़े कारोबारी से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी

दरअसल, शहर के जाने-माने कपड़ा कारोबारी और इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के संचालक को अज्ञात बदमाश ने फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगी है, गोरखपुर के आदर्श नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी जब अपने घर से किसी काम के सिलसिले जा रहे थे,तभी मदन महल इलाके के पास अज्ञात मोबाइल नंबर से उन्हें कॉल आया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2P5hVFq

No comments:

Post a Comment

APPSC recruitment 2025: Notification released for Forest Beat Officer posts, apply online from this date

The Andhra Pradesh Public Service Commission (APPSC) has announced the recruitment of 691 Forest Beat Officers (FBO) and Assistant Beat Offi...