Monday, July 27, 2020

MP में वर्चुअल कैबिनेट से पहले सीएम के स्वास्थ्य के लिए 'रोग नाशक' यज्ञ

शाजापुर/भोपाल

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। सीएम अस्पताल से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काम कर रहे हैं। पहली प्रदेश में कैबिनेट की वर्चुअल बैठक हो रही है। इस बैठक में सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही जुड़ेंगे। वहीं, सीएम के स्वास्थ्य को लेकर शाजापुर में रोग नाशक यज्ञ हो रहा है।

CM शिवराज सिंह चौहान की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, अस्पताल से ही निपटा रहे हैं सरकारी काम

दरअसल, पूर्व विधायक अरुण भीमावत और कार्यकर्ताओं ने शाजापुर के विश्वप्रसिद्ध मां राज राजेश्वरी मंदिर पर सोमवार को रोग नाशक, महामारी यज्ञ किया। मंदिर के पुजारी आशीष नागर ने बताया कि यज्ञ में रोग नाशकमंत्र और महामारी मंत्र की 108 आहुतियां दी गईं। पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस महामारी के बीच भी प्रदेश के विकास के लिए सतत कार्यरत रहे हैं।उन्होंने कहा कि इसी दौरान उन्हें कोरोना संक्रमित बीमारी ने उन्हें जकड़ लिया, कोरोना जैसी बीमारी का नाश हो और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द स्वस्थ हों, इसको लेकर यज्ञ किया गया है।

MP Board 12th Result : प्रदेश में नौवां स्थान हासिल करने वाली मिताली बनना चाहती है इंजीनियर

मां राजराजेश्वरी मंदिर के बारे में मान्यता है कि शाजापुर में जब भी प्राकृतिक आपदा आई है, तो माता ने हर आपदा से जिलेवासियों की रक्षा की है। इसी को लेकर पूर्व कलेक्टर प्रमोद गुप्ता, कलेक्टर राजेंद्र शर्मा जिले में अच्छी वर्षा को लेकर मां राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में यज्ञ किया था, जिसके बाद जिले में जोरदार बारिश हुई थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी यहां आते रहते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/39x2BuN

No comments:

Post a Comment

Pharmacy vs Biotechnology: Which degree should science students choose after Class 12?

Choosing between Pharmacy and Biotechnology after Class 12 requires understanding their distinct career paths. Pharmacy offers a more applie...