भिण्ड। एमपी में भिण्ड के बाराकलां गांव में शुक्रवार को हड़कंप मच गया जब अचानक सेेना के 4 हेलीकॉप्टर खेतों के उपर मंडराने लगे। खेतों में काम कर रहे किसानों के बीच भगदड़ जैसी मच गई जब हेलीकॉप्टर से रस्सियों के सहारे सेना के जवान खेतों में उतरे। जवान दौड़कर सड़क पर खड़े वाहन में बैठकर वहां से निकल गए। इसके बाद हेलीकॉप्टर भी चले गए।
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर निकाला मोहर्रम का जुलूस, हमलावर हुए वीएचपी और बजरंग दल
सहमे ग्रामीणों ने जब पुलिस से इस बात की जानकारी ली तो एडिशनल एसपी संजीव कंचन ने बताया कि ये एयरफोर्स की ट्रेनिंग थी। आगरा की एयरफोर्स की टुकड़ी यहां ट्रेनिंग करने आई थी। ये ट्रेनिंग गुरुवार को होने वाली थी लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ये ट्रेनिंग शुक्रवार को की गई।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3lrX3Hq
No comments:
Post a Comment