Wednesday, August 26, 2020

Bhopal: एक्सपायरी चाइनीज ड्रिंक को बेचने की थी तैयारी, क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

भोपाल
राजधानी भोपाल में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की टीम ने एक बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा किया है। एक व्यापारी के गोदाम से भारी मात्रा में चाइनीज सॉफ्ट ड्रिंक बरामद किया है। सभी सॉफ्ट ड्रिंक फरवरी में ही एक्सपायर कर गए थे। व्यापारी ने एक्सपायरी डेट को मिटा दिया था और मार्केट में सप्लाई की तैयारी थी। यह ड्रिंक आम लोगों की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता था।

'MP मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड' का नाम बदला, अब होगी 'एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड'

दरअसल, भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित एक व्यापारी के गोदाम में गैर एल्कोहलिक चाइनीज ड्रिंक की बोतल एक्सपायरी तारीख मिटी हुई मिली है। पुलिस के मुताबिक इन्हें बाजार में बेचने की तैयारी थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए हैं। बताया गया है कि सॉफ्ट ड्रिंक फरवरी में ही एक्सपायर हो गया था, बोतल पर से स्टॉकिस्ट ने एक्सपायरी डेट मिटा कर नई डेट डाल दिया था और उसे बेचने की फिराक में था।

MP: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के बाद हंगामा, हिरासत में 3 लोग

वहीं, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि स्टॉकिस्ट एक्सपायरी डेट की ड्रिंक को बाजार में बेचने की तैयारी में है। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ गोदाम पर छापेमारी की। जांच में पता चला कि ड्रिंक में एल्कोहल की मात्रा सिर्फ .05 फीसदी है। एल्कोहल नहीं होने की वजह से पुलिस ने पूरा मामला खाद्य सुरक्षा विभाग को सौंप दिया। पुलिस ने कोई प्रकरण भी दर्ज नहीं किया है।

Betul News: चालान बना रहे अफसरों पर भड़के कांग्रेस विधायक, दी बाजार बंद कराने की धमकी

पुलिस के मुताबिक 220 बोतल और ऐसी मिली हैं जिनकी एक्सपायरी हो गई थी। इनमें भी एक्सपायरी तिथि मिटाकर नई तिथि डालने की योजना हो सकती थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि चाइना का बना यह ड्रिंक अंधेरी मुंबई का एक व्यापारी मंगाता था। भोपाल में कमलेश प्रेमचंदानी नामक व्यापारी इसका स्टॉकिस्ट था। लॉकडाउन के बाद से भोपाल में व्यापारी ने माल नहीं मंगाया था। खाद्य सुरक्षा विभाग ने 580 पेटी (13920 बॉटल) ड्रिंक जब्त कर लिया है। यह ड्रिंक बडवाइजर ब्रांड का है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सैंपल लेकर जांच के लिए ईदगाह हिल्स स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला में भेज दिया है। यहां से 14 दिन के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34DUYlU

No comments:

Post a Comment

HTET registration window opens at bseh.org.in: Direct link to apply here

The registration process for the Haryana Teachers Eligibility Test has begun on the official website. Conducted by the Board of School Educa...