Monday, August 3, 2020

पटना में लव... मास्क और मैरिज... अजब प्यार की गजब कहानी

हनुमतेश्वर दयाल, बिहटा (पटना): कोरोना काल में कई काम रुके पड़े हैं। कहीं शादी तय हो गई तो बारात नहीं जा पा रही है तो कई दफे ऐसा ऐसा देखने को भी मिला कि द्वार पर आई बारात ही लॉकडाउन में फंस गई। लेकिन पटना से सटे बिहटा में कोरोना प्रेमी-प्रेमिका को रोक नहीं पाया।

प्रेमी-प्रेमिका ने मास्क में रचाई शादी
बिहटा के अमहरा गांव के रहनेवाले चंदन उर्फ छोटू को 5 साल से इसी इलाके के जमुनापुर की जूही से प्यार था। कोरोना के चलते दोनों मिल नहीं पा रहे थे। लेकिन फोन पर बातचीत होती रही। इनका इरादा काफी पहले शादी करने का था लेकिन कोरोना ने इनके सपनों को ही लॉकडाउन कर दिया। आखिर में दिल नहीं माना और दोनों ने मास्क लगाकर बिहटा के बिटेश्वरनाथ मंदिर में शादी कर ली। घरवाले तो राजी नहीं थे लेकिन इन्होंने अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचा दिया। इलाके में अब लव...मास्क और मैरेज के चर्चे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Pnej1W

No comments:

Post a Comment

CSIR NET December 2025 answer key expected to be released soon: Check where and how to access response sheets

The National Testing Agency is soon releasing the CSIR-NET December 2025 answer key on csirnet.nta.nic.in. Candidates can download the provi...