Sunday, August 23, 2020

Chhindwara: एंबुलेंस के इंतजार में बैठी रही कोरोना पॉजिटिव महिला, बाइक से पति अस्पताल लेकर पहुंचा

छिंदवाड़ा
एमपी के छिंदवाड़ा जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस बीच रविवार को प्रशासनिक व्यवस्था की भी कलई खुल गई है। कोरोना पॉजिटिव एक महिला को अस्पताल तक लाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिला, तो पति बाइक से ही महिला को लेकर अस्पताल पहुंचा। उसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया।

Bhopal: हुक्का बार पर भोपाल पुलिस का छापा, दीवार फांद कर भागे लोग

मामला जिले के अमरवाड़ा विकासखंड के सिंगोडी ग्राम के समीप रजोला ग्राम पंचायत का है। जहां पर एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया। लेकिन महिला को अस्पताल तक ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करवाया गया। एंबुलेंस के इंतजार में महिला घंटों घर में बैठी रही।

Ujjain: सेल्फी के लिए शिप्रा नदी में उतरा युवक, पुलिस को देख झाड़ियों में लटका, पकड़े जाने पर हुई कुटाई

उसके बाद महिला का पति खुद ही बाइक पर बैठाकर उसे सिंगोड़ी सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचा। प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से उसके पति को भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। वहीं, गांव में भी अब दहशत का माहौल है। क्योंकि महिला और उसके पति बिना पीपीई किट के ही गांव से निकले थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2FUHQi1

No comments:

Post a Comment

UKSSSC Uttarakhand Police Constable result 2025 released at sssc.uk.gov.in: Direct link to download merit list, next steps here

Uttarakhand Police Constable recruitment results are out! The UKSSSC has published the list of 2,545 qualified candidates on its official we...