Saturday, August 1, 2020

Floods In Bihar: DM ने पकड़ ली बाढ़ राहत में गड़बड़ी, भड़क कर कहा- जांच बाद में पहले कराउंगा FIR

अमित गिरी, सारण:
सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन बाढ़ राहत में गड़बड़ी को देख शनिवार को हत्थे से उखड़ गए। डीएम ने मौके पर ही साफ कर दिया कि गड़बड़ी की जांच बाद में होगी, पहली नजर में दोषी लोगों पर FIR पहले दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने संबंधित अफसरों को भी पीड़ितों के सामने जमकर फटकारा है।

बिहार-झारखंड की ब्रेकिंग न्यूज यहां देखें... Bihar News Updates: आज बाढ़ वाले जिलों में ज्यादा बारिश का अनुमान नहीं, लेकिन कोरोना केस में बढ़ोतरी जारी

ये है पूरा मामला
दरअसल डीएम सुब्रत सेन तब भड़के जब वो मशरक में सामुदायिक किचन सेन्टर और राहत कैंपों का जायजा लेने पहुंचे थे। यहां बदहाल व्यवस्था देख डीएम नाराज हो गए। मौते पर ही सीओ और बीडीओ की क्लास लगा दी गई। संबंधित अधिकारियों को DM ने फटकार लगाते हुए कहा कि किचन सेन्टर पर किसी भी हालत में सुबह आठ बजे तक सामान उपलब्ध हो जाना चाहिए और दस से ग्यारह बजे तक खाना बंट जाना चाहिए। इसी बीच स्थानीय बंगरा गांव में लोगों ने सामुदायिक किचन समेत जरूरी आधारभूत सुविधाओं की मांग की जिसमें जिलाधिकारी सारण ने संबंधित अधिकारी से जब पूछताछ कि तो पता चला कि सेंटर कागजों में पिछले चार दिनों से चल रहा है पर धरातल पर बाढ़ प्रभावित लोग परेशान हैं। DM ने चेतावनी दी कि वो फिर से इस इलाके में निरीक्षण करेंगे और हालात ऐसे ही रहें तो दोनों प्रखंड अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। DM ने लखनपुर गोलम्बर, हरपुर जान, बंगरा समेत दर्जनों बाढ़ सेंटरों का जायजा लिया और वहां की समस्याओं पर प्रखंड अधिकारियों को जमकर डांट पिलाई।

ये भी देखें... पटना में होते-होते बचा भोपाल गैस कांड जैसा हादसा, खाली कराया गया इलाका


मौके पर ही बीडीओ से छीन लिया चार्ज
DM इसके बाद वापस मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंचे और सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसी मीटिंग में गड़बड़ी को लेकर बनियापुर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह से मशरक प्रखंड बाढ़ आपदा प्रबंधन विभाग का तत्काल प्रभाव से को चार्ज वापस ले लिया गया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3kd4KRk

No comments:

Post a Comment

Pharmacy vs Biotechnology: Which degree should science students choose after Class 12?

Choosing between Pharmacy and Biotechnology after Class 12 requires understanding their distinct career paths. Pharmacy offers a more applie...