Thursday, August 27, 2020

Jabalpur: सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट, 40 कैदी कोविड पॉजिटिव

जबलपुर
एमपी के सबसे बड़े और सुरक्षित जबलपुर सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट हुआ है। केंद्रीय जेल में अपने गुनाहों की सजा काटने वाले दर्जन भर से ज्यादा कैदियों और बंदियों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। जबलपुर की नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में कोरोना के पैर पसारने से बंदियों के साथ ही जेल महकमे में खलबली मच गई है। एहतियात के तौर पर उठाए जाने वाले तमाम कदम अब नाकाफी साबित होने लगे हैं और एक के बाद एक जेल के बंदी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं।

MP Assembly Bypoll में किसान कर्ज माफी होगा बड़ा मुद्दा, कांग्रेस पेन ड्राइव से देगी बीजेपी के आरोपों का जवाब

जेल अधिकारियों की मानें तो जेल की चारदीवारी के भीतर कोरोना का संक्रमण बाहरी जेलों से भेजे गए बंदियों के चलते फैला है। इसके अलावा अदालती आदेश पर रोजाना बड़ी तादाद में आरोपियों को जेल में बंद किया जा रहा है, जिनके जरिए भी कोरोना के संक्रमण के फैलने का अंदेशा जताया जा रहा है। जेल प्रशासन के मुताबिक पिछले 5 महीनों से जेल में तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे थे जिसके चलते अब तक अधिकारियों से लेकर कैदियों और बंदियों को मिलाकर 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की जेल के भीतर आवाजाही हुई है, बावजूद इसके अगस्त माह तक जेल कोरोना के संक्रमण से बचा रहा।

Vidisha News: अपनी ही सरकार के खिलाफ महिला बीजेपी विधायक ने दिया धरना

जेल में कोरोना का पहला केस तब सामने आया जब सिहोरा से एक बंदी को जबलपुर भेजा गया। इसके बाद पाटन से भेजे गए एक अन्य बंदी में कोरोना के लक्षण सामने आए थे, जिसके बाद एक के बाद एक दर्जनों बंदी कोरोना के शिकार बनते जा रहे हैं। जेल में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को रोकने अब जेल महकमा लाचार साबित हो रहा है। यही वजह है कि जेल अफसरों ने जिला प्रशासन से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीमें मांगी है, ताकि समय रहते कोरोना पर काबू पाया जा सके।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2G4zEf4

No comments:

Post a Comment

NTA UGC NET admit card 2025 expected to be released soon: Check details here

The National Testing Agency is set to release the UGC NET admit card 2025 soon on its official website. The exam will be held from December ...