Wednesday, August 26, 2020

MP: ग्रामीणों ने 10 फीट लंबे अजगर को पकड़ा, वीडियो वायरल

अलीराजपुर
एमपी के अलीराजपुर जिले स्थित बड़गांव में पिछले कई दिनों से एक अजगर का खौंफ था। गांव में विशालकाय अजगर के होने की खबर से लोग रात में निकलने से बचते थे। अजगर ग्रामीणों को आंगनबाड़ी केंद्र स्थित एक खेत में दिखाई दिया था। अब ग्रामीणों ने बुधवार को इस अजगर को पकड़ लिया है। उसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

60 करोड़ के प्लेन से उड़ेंगे CM शिवराज, जानिए क्या है इसकी खासियत

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि अजगर कितना बड़ा है। दरअसल, मामला भाबरा के ग्राम बड़गांव का है, जहां आंगनबाड़ी केंद्र के पास एक खेत में अजगर दिखाई दिया था, जिसके बाद हड़कंप की स्थिति बन गई थी। ऐसे में मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर इस 10 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ लिया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने अजगर को वन विभाग को सौंप दिया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है।

Indore: जीतू पटवारी ने सिंधिया को कहा ब्लैकमेलर, सीएम शिवराज को बताया झूठा

गनीमत ये रही कि इन दिनों आंगनबाड़ी केंद्र बंद है और यहां कोई बच्चा नहीं आता हैं। नही तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। ग्रामीणों के साहस भरे काम की लोग जम कर तारीफ कर रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3aYBsS0

No comments:

Post a Comment

Pharmacy vs Biotechnology: Which degree should science students choose after Class 12?

Choosing between Pharmacy and Biotechnology after Class 12 requires understanding their distinct career paths. Pharmacy offers a more applie...