Saturday, August 29, 2020

MP: सीहोर में मकान गिरा, 4 लोग मलबे में दबे, 1 की मौत

सीहोर
लगातार हो रही बारिश से जिले की तहसील आष्टा में देर रात मकान धंसने से 4 लोग दब गए हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। वहीं, हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग जख्मी हैं। सूचना मिलने के बाद प्रशासन रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से सभी लोगों को बाहर निकाला गया।

MP Rain Updates: बारिश से हाहाकार, 9 जिलों में ज्यादा तबाही, भोपाल में कोविड अस्पताल में घुसा पानी

जानकारी के अनुसार आष्टा के वार्ड नंबर 5 में किले के नजदीक पप्पू कुरैशी का मकान धंसने से घर में सो रहे 4 लोग दब गए। जेसीबी मशीन और लोगों की मदद से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मकान में दबे हुए 3 लोगों में दो पुरुष और एक बालक को निकाला गया। लेकिन इस दर्दनाक हादसे में एक 13 वर्षीय बालिका की मौत हो गई है।

Unlock 4: MP कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 1 दिन में 1442 नए केस, 22 मौत

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम रवि वर्मा दलबल सहित मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू करवाया। मकान में दबे 3 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। उनकी हालत ठीक बताई गई है। बताया जा रहा है कि मकान के आसपास से मिट्टी हट गई थी, जिससे मकान गिर गया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hLGfZK

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...