शहडोल
जिले के ब्यौहारी जनपद के वन परिक्षेत्र ब्यौहारी पूर्व रेंज के बीट 48, 49 सरवाही गांव के खेतों में पिछले 15 दिनों से टाइगर का मूवमेंट बना हुआ है। टाइगर ने अब तक 3 मवेशियों का शिकार किया है। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। टाइगर खेत में बैठा हुआ था, टाइगर देखते ही लोगों की भीड़ लग गई। उसके बाद तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई।टाइगर को देखने के लिए लोगों की बढ़ती भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल को भी बुलाया लिया गया।
Ujjain: सेल्फी के लिए शिप्रा नदी में उतरा युवक, पुलिस को देख झाड़ियों में लटका, पकड़े जाने पर हुई कुटाई
इस समय धान की खेती का समय है, ग्रामीण सुबह शाम खेतों में जाते हैं। खेत में टाइगर की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। वन विभाग द्वारा बैंड बाजे से हल्ला मचा कर साथ ही आतिशबाजी चलाकर टाइगर को जंगल वापस भेजने का प्रयास किया गया।साथ ही संजय टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया। रेस्क्यू टीम ने काफी मेहनत के बाद टाइगर को वापस जंगल में खदेड़ दिया है, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
Mandsaur News: 15 घंटे में 5 इंच बारिश, शिवना ने किया पशुपतिनाथ का 'अभिषेक'
शहडोल उत्तर मंडल के डीएफओ देवांशु शेखर ने कहा कि ब्यौहारी वन परिक्षेत्र का यह क्षेत्र संजय गांधी टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट सीधी से लगा हुआ है। इस क्षेत्र में टाइगर का मूमेंट लगातार बना रहता है। बारिश के दिनों में जो टाइगर बनास नदी के इस तरफ ब्यौहारी वन परिक्षेत्र रह जाते हैं। वह अक्सर जंगल से होते हुए आबादी के क्षेत्र में पहुंच जाते हैं।
किस 'डर' से ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं बने थे डेप्युटी CM? ग्वालियर में किया खुलासा
उन्होंने कहा कि सरवाही कला क्षेत्र में जो टाइगर इन दिनों दिखाई दे रहा है। वह लगभग डेढ़ साल का है। संजय टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट रेस्क्यू टीम द्वारा टाइगर को वापस जंगल खदेड़ दिया गया है। उसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Yqrvbe
No comments:
Post a Comment