नागेन्द्र नारायण, पश्चिम चंपारण
नेपाल में लगातार हो रही जोरदार बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। जिसकी वजह से बिहार के कई इलाकों में बाढ़ से हालात बिगड़ने लगे हैं। गंडक नदी का पानी अब रिहायशी इलाकों में घुसने लगा है। बगहा के एसपी ऑफिस में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उफान पर गंडक, कई इलाकों में घुसा पानी
इस साल यह लगातार दूसरा मौका है, जब बाढ़ से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं। गंडक नदी का पानी कई इलाकों में घुसने से आम आदमी के साथ-साथ पूरा महकमा परेशान है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बिहार में तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा और कई इलाकों में बाढ़ ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया।
बगहा में एसपी ऑफिस का हाल देखिए...
गांव और मुहल्लों की कौन कहे एसपी कार्यालय में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। ऐसे में पेट्रोलिंग के लिए पुलिस के आवश्यक वाहन पुलिस लाइन से निकालकर सड़क के किनारे खड़े कर दिए गए हैं। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा कि कैसे पानी में अभी और भी कई वाहन खड़े हैं। दूसरी ओर कुछ वाहनों को सड़क पर खड़ा किया गया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3cBdH3w
No comments:
Post a Comment