Tuesday, September 1, 2020

उपचुनाव में राम के सहारे सिंधिया-समर्थक मंत्री, सुरखी में आज से रामशिला पूजन यात्रा की शुरुआत

सागर। बीजेपी राम मंदिर को हर चुनाव में मुद्दा बनाती है और कुछ महीने पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक भी अब उपचुनावों में इसी मुद्दे के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की तैयारी में हैं। शिवराज कैबिनेट में सिंधिया-समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने विधानसभा क्षेत्र सुरखी में आज से रामशिला पूजन यात्रा शुरू कर रहे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में बीजेपी के महारथी दे रहे हैं 'टेंशन'? मनाने में जुटी पार्टी

मंगलवार को सागर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि 2 से 11 सितंबर तक यह आयोजन होगा। इसमें 5 रथ यात्राएं निकाली जाएंगी। इन रथों में चांदी की शिलाएं विराजमान रहेंगी जिनका गांव-गांव पूजन होगा। समाप्ति के बाद शिलाओं को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट को सौंपा जाएगा।

MP: 6 महीने बाद 'टीम वीडी' में 5 महामंत्रियों की नियुक्ति, कब बनेगी बीजेपी की पूरी TEAM?

उन्होंने बताया कि रामशिला पूजन कार्यक्रम की शुरुआत सुरखी विधानसभा से हो रही है। बाद में यदि अन्य क्षेत्रों के लोगों की इच्छा हुई तो जिले भर में यह यात्रा चलाई जाएगी। उन्होंने हालांकि इस कार्यक्रम को राजनीति से प्रेरिरत होने से इनकार किया। राजपूत ने यह भी कहा कि बीजेपी का हिस्सा बनकर वे स्वयं को खुशकिस्मत समझ रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2QNOVDc

No comments:

Post a Comment

California court says UC must reconsider discriminatory hiring policy against students without legal US status

The California Supreme Court has upheld a ruling requiring the University of California (UC) to reconsider its policy banning students witho...