पटना: बिहार के एक नेताजी टिकट के चक्कर में फंसते नजर आ रहे हैं। बुधवार की देर रात 74 लाख रुपयों को ले जा रही गाड़ी ड्राइवर समेत पुलिस के कब्जे में आ गई है। पटना पुलिस ने ये कार्रवाई गांधी मैदान के पास बिस्कोमान भवन के नजदीक की है। बताया जा रहा है कि ये गाड़ी सासाराम के होटल कारोबारी और RJD नेता संजय कुमार सिंह की है। इस गाड़ी में एक पॉलिटिकल पार्टी के झंडे और बैनर भी मिले हैं। स्थानीय वेबसाइट्स के मुताबिक संजय सिंह से एक एमएलसी ने टिकट दिलवाने के लिए यह रकम मंगवाई थी। वो एमएलसी कौन है, इस बाबत पुलिस गाड़ी के ड्राइवर सोनू से पूछताछ कर रही है।
ये भी देखें... बिहार: RJD नेता का बाढ़ पीड़ितों में पैसा बांटने का वीडियो वायरल, देखिए क्यों हो रही चर्चा
आयकर विभाग की भी एंट्री
पुलिस ने इस केस में आयकर विभाग को भी साथ जोड़ लिया है। यानि पटना पुलिस के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी इन 74 लाख रुपयों का राज खोलने में जुटी है। बिहार चुनाव के दौरान पटना में भारी कैश पकड़े जाने का ये पहला मामला है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3iihUdz
No comments:
Post a Comment