Tuesday, September 1, 2020

Shivpuri News: CCTV में दिखी महिला की हाथों की सफाई, पलक झपकते ही ज्वैलरी की दुकान से चुरा लिए गहने

शिवपुरी। एमपी में शिवपुरी जिले के बैराड़ में पुलिस ने गहने चोरी करने वाली गैंग की दो महिला चोरों को मंगलवार को पकड़ा है। इन महिला चोरों ने एक सराफा दुकान से शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी में कैद हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने ग्वालियर से महिला चोरों को पकड़ा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में बीजेपी के महारथी दे रहे हैं 'टेंशन'? मनाने में जुटी पार्टी

पुलिस ने बताया कि बैराड़ में जेआर ज्वैलर्स के संचालक अंकित अग्रवाल की दुकान से बीते गुरुवार की दोपहर दो अज्ञात महिला चोरों ने दुकानदार को बातों में उलझा कर बड़ी ही सफाई से सोने के 10 ग्राम वजनी गहने, कानों के टॉप्स और सुई-धागा चोरी कर लिए थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की यह वारदात रिकॉर्ड हो गई थी।

MP: 6 महीने बाद 'टीम वीडी' में 5 महामंत्रियों की नियुक्ति, कब बनेगी बीजेपी की पूरी TEAM?

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मुखबिर से महिला चोरों की पहचान कराई तो इनकी पहचान ग्वालियर की महिला चोर गिरोह के रूप में हुई। बैराड़ पुलिस ने ग्वालियर के बहोड़ापुर और थाटीपुर थाना क्षेत्र में दबिश देकर मनोरमा उर्फ पंचों जाटव और देवी जाटव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। महिला चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hQmu37

No comments:

Post a Comment

Cornell University reaches $60 million deal with Trump administration to restore federal funding

Cornell University will pay $60 million and adopt the Trump administration's interpretation of civil rights laws to end an investigation...