पटना: तेजस्वी के ट्वीट पर JDU ने तीखा हमला बोला है। JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि 'पूरा देश जानता है कि बिहार किस दौर में था। जबसे नीतीश कुमार ने बिहार की बागडोर संभाली है तब से उन्होंने अपने कार्यशैली विजन कर्मठता लगन की बदौलत बिहार को लालटेन युग से निकालकर एलईडी युग तक पहुंचाया है। लेकिन चुनाव नजदीक आता देख राजद के लोग और तेजस्वी यादव कुछ भी अनाप-शनाप बोलने लगते हैं। चुनाव के वक्त ही तेजस्वी यादव एक्टिव दिख रहे हैं वरना बिहार में जब भी कोई आपदा आती है लोग किसी संकट में होते हैं तो तेजस्वी यादव या तो ट्विटर पर दिखाई देते हैं या दिल्ली के अपने फार्म हाउस में आराम फरमाते हुए पाए जाते हैं।' दरअसल तेजस्वी ने ट्वीट किया है कि 'बिहार की वर्तमान दयनीय अवस्था के प्रमुख कारण और बिहार के युवाओं खलनायक @NitishKumar के सामने नौकरी शब्द का नाम लो तो काटने को दौड़ते हैं। युवा शब्द कहो तो लाठीचार्ज करवाते हैं। अब नीतीश बाबू दिशाविहीन, संकल्पविहीन, शक्तिविहीन, युक्तिविहीन हो गए हैं। अब उन्हें रिटायर करें।'
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/35N2vgW
No comments:
Post a Comment