Tuesday, October 27, 2020

सतना में अनोखी शादी- पहले कोर्ट मैरिज, फिर अंबेडकर की मूर्ति के सामने लिए सात फेरे

सतना। एमपी में सतना जिले के अमरपाटन में एक अनोखी शादी हुई। यहां हरिजन समाज के वर-वधू ने पहले कोर्ट मैरिज की और इसके बाद बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति के सामने फेरे लेकर विधि विधान से शादी की। वर पक्ष शादी के लिए रामपुर बघेलान से अमरपाटन आया जबकि वधू अमरपाटन की ही रहने वाली है। कोर्ट मैरिज के बाद ढोल बाजे के साथ परिवार के लोग मूर्ति के सामने पहुंचे। मूर्ति के सामने ही वर-वधू ने एक दूसरे को माला पहनाई। साथ ही बाबा अम्बेडकर की मूर्ति के चारों ओर 7 फेरे लेते हुए अपने जीवन की शुरुआत दोनोंने की। परिवार के लोग इस खुशी के माहौल में ढोल बाजे के साथ झूमते-गाते नज़र आए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/37Om9f5

No comments:

Post a Comment

'Soul-crushing' report on GPA sparks outrage among Harvard students, claims OUE misrepresents workloads

Harvard students criticised a new OUE report condemning grade inflation, calling it "soul-crushing" and misrepresenting workloads,...