सतना। एमपी में सतना जिले के अमरपाटन में एक अनोखी शादी हुई। यहां हरिजन समाज के वर-वधू ने पहले कोर्ट मैरिज की और इसके बाद बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति के सामने फेरे लेकर विधि विधान से शादी की। वर पक्ष शादी के लिए रामपुर बघेलान से अमरपाटन आया जबकि वधू अमरपाटन की ही रहने वाली है। कोर्ट मैरिज के बाद ढोल बाजे के साथ परिवार के लोग मूर्ति के सामने पहुंचे। मूर्ति के सामने ही वर-वधू ने एक दूसरे को माला पहनाई। साथ ही बाबा अम्बेडकर की मूर्ति के चारों ओर 7 फेरे लेते हुए अपने जीवन की शुरुआत दोनोंने की। परिवार के लोग इस खुशी के माहौल में ढोल बाजे के साथ झूमते-गाते नज़र आए।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/37Om9f5
No comments:
Post a Comment