भिंड। एमपी के मेहगांव से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भानु सिंह गुर्जर ने शुक्रवार को अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को दे दिया। प्रेस वार्ता आयोजित कर भानु सिंह गुर्जर ने बताया कि उन्होंने अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है, तब से बीजेपी के नेताओं की तरफ से उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन और धमकियां दी जा रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में मेरे साथ कोई भी अनहोनी होती है तो इसके लिए बीजेपी के नेता जिम्मेदार होंगे। हालांकि जब मीडिया ने उनसे धमकी देने वाले नेता का नाम बताने को कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। धमकी या प्रलोभन का कोई सबूत भी वे नहीं दे पाए, लेकिन फिलहाल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे को समर्थन देने की खबर से बीजेपी के खेमे में हलचल मच गई है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2GeGWgJ
No comments:
Post a Comment