शिवपुरी। ग्वालियर-चंबल में 16 सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, लेकिन ऐसा लग रहा है चुनावों में सिंधिया परिवार को मिल रहे ज्यादा महत्व से पार्टी के दूसरे नेता अंदरखाने परेशान हैं। कोई खुलकर नहीं बोल रहा, लेकिन समय-समय पर उनकी भावनाएं सामने आ ही जाती हैं। ऐसा ही एक वाकया गुरुवार को शिवपुरी में देखने को मिसा जब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। तोमर के हेलीकॉप्टर से नीचे उतरते ही बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत करने लगे। माला पहना रहे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू से उन्होंने कहा कि राजे को माला पहनाया करो। इस इलाके में राजे नाम से यशोधरा राजे सिंधिया को संबोधित किया जाता है। यशोधरा बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ हैं और एमपी की शिवराज कैबिनेट में मंत्री हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/35KZ4rk
No comments:
Post a Comment