अशोकनगर। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के लिए प्रचार के दौरान विवादित बयान एवं भाषाई गरिमा की खूब खिल्ली उड़ाई गई है। राजनेताओं से लोगों को अक्सर इस तरह की बातें सुनने को मिलती हैं, अब तो राजनीतिक मंचों से साधु-संत भी भाषा की मर्यादा भूलने लगे हैं। शुक्रवार को अशोकनगर में कमलनाथ की सभा में आचार्य प्रमोद कृष्णन ने स्थानीय विधायक के लिए कुत्ते-पिल्ले जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।
वोटिंग से पहले कांग्रेस को बड़ी कामयाबी, मेहगांव में एसपी प्रत्याशी ने हेमंत कटारे को दिया समर्थन
भाषण के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते जब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया था, तब अशोकनगर के विधायक का भी उसमें नाम था। कमलनाथ उनके खिलाफ कार्रवाई करने वाले थे मगर जिस तरह पिल्ले को कुत्ता बचाता है, उसी तरह उस समय विधायक को बचा लिया गया। मगर 10 तारीख के बाद जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो उसकी संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया जाएगा और जेल में डाल दिया जाएगा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mFbdVr
No comments:
Post a Comment