सागर। बुधवार को मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और प्रदेश बीजेपी उपचुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने सुरखी विधानसभा का संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प-पत्र में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास की अनेक योजनाओं को शामिल किया गया है, जिन पर आने वाले समय में कार्य किया जाएगा। इनमें राहतगढ़ और जैसीनगर में स्टेडियम निर्माण, ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए 100 करोड़ की योजना, जैसीनगर में शासकीय काॅलेज और क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण का वादा किया गया है। इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार ने पिछले छह माह में क्षेत्र में जो विकास कार्य किए हैं, उनकी जानकारी भी संकल्प-पत्र में दी गई है। इस मौके पर बोलते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के मामले में बीजेपी सरकार ने अच्छा कार्य किया है। इसी कारण प्रदेश में देश के अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना संक्रमण को रोकने में सफलता मिली है। बाद में भूपेन्द्र सिंह ने बुधवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में जनसंपर्क भी किया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/31S91lI
No comments:
Post a Comment