रायसेन। नेता वोट के लिए चुनावी अखाड़े में कोई भी दांव लगाने से नहीं चूकते। मध्य प्रदेश के मौजूदा उपचुनावों में उम्मीदवारों के जितने रंग देखने को मिल रहे हैं, उतने शायद पहले कभी देखने को नहीं मिले। रायसेन जिले की सांची सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी गैरतगंज ब्लॉक के बांसादेही गांव में चुनावी अखाड़ा छोड़कर असली अखाड़े में कूद गए। स्वास्थ्य मंत्री ने एक मंजे हुए पहलवान की तरह लट्ठ घुमा कर लोगों को हैरत में डाल दिये। उनका अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब अखाड़े के उस्ताद की तरह जमकर करतब दिखाने वाले बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर प्रभुराम चौधरी चुनावी अखाड़े में क्या कमाल दिखा पाते हैं, यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा, लेकिन लट्ठबाजी के उनके इस वीडियो की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/380Klei
No comments:
Post a Comment