Saturday, November 28, 2020

Gwalior : 50 की मांग, 25 लाख में सिटी प्लानर ने किया डील, 5 Lakh लेते हुए EOW ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर
एमपी में कार्रवाई के बावजूद भी भ्रष्ट अफसर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकारी दफ्तरों में बैठ कर कर्मचारी और अधिकारी रिश्वत ले रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ लोकायुक्त की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। ग्वालियर में EOW की टीम ने 5 लाख की रिश्वत लेते हुए नगर निगम के सिटी प्लानर को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता से सिटी प्लानर ने 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

Indore : MP हाईकोर्ट की इंदौर पीठ के 52 कर्मचारी को कोरोना

EOW SP अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के गांधी नगर में रहने वाले बिल्डर धर्मेंद्र भारद्वाज ने रिश्वत को लेकर शिकायत की थी। आवेदन में उन्होंने बताया कि सुरेश नगर क्षेत्र में उनके कुछ रुके हुए निर्माण है और कुछ खाली जमीन पर निर्माण होना है। इसपर निर्माण शुरू करने की एवज में सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा 50 लाख रुपये मांग रहे हैं। उनका कहना है कि यदि रुपए दे देंगे तो नगर निगम परेशान नहीं करेगी और निर्माण के लिए परमिशन आदि वो करा देंगे। शिकायती आवेदन के बाद फरियादी के साथ एक योजना बनाई और उसके तहत शनिवार को दिन में प्रदीप वर्मा को 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

महेंद्र सिंह धोनी कर रहे जिस मुर्गे की फार्मिंग, कोरोना में बढ़ी उसकी मांग, 800 रुपए में मिल रहा एक मुर्गा

25 लाख में डील हुआ था फाइनल
एसपी अमित सिंह ने बताया कि आवेदक धर्मेंद्र भारद्वाज ने बताया कि प्रदीप वर्मा ने 50 लाख की रिश्वत मांगी थी लेकिन कई दौर की बात के बाद सौदा 25 लाख पर तय हुआ है। योजना के मुताबिक आज फरियादी ने प्रदीप वर्मा को रुपये लेने बुलाया है। उसे ट्रैप करने के लिए कई टीमें बनाई गई है। जैसे ही सिटी सेंटर में बाल भवन नगर निगम दफ्तर के पास प्रदीप वर्मा ने रिश्वत के 5 लाख रुपये लेकर अपनी कार में रखे। इशारा मिलते ही EOW ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हे विश्व विद्यालय थाने ले जाकर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

विद्या बालन ने वन मंत्री के डिनर का न्यौता ठुकराया तो अगले दिन रुक गईं फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग की गाड़ियां, कांग्रेस ने कहा- माफी मांगें मंत्री

घर की भी जांच
SP अमित सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने इनके निवास पर भी छापा मारा है। वहां दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। यदि दस्तावेजों में कुछ गड़बड़ी पाई जाती है या आय से अधिक संपत्ति सामने आती है तो फिर उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

MP : 2 साल पहले मुस्लिम लड़के से शादी, उर्दू-अरबी न सीखने पर पिटाई, शिकायत पर MP में पहली गिरफ्तारी

गौरतलब है कि नगर निगम के बहुत बड़े अधिकारी के खिलाफ रिश्वत लेने की कार्रवाई के बाद से नगर निगम गलियारों से लेकर ये शहर में चर्चा का विषय है। सरकारी दफ्तरों में बड़े से लेकर छोटे रिश्वतखोर अफसर और कर्मचारी घबराए हुए हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ljHtME

No comments:

Post a Comment

Maharashtra won’t shut schools with low enrolment, plans to expand access in 6,553 villages lacking upper primary education

Maharashtra government will not shut down schools with low student numbers. Eknath Shinde assured adjustments for teachers. Currently, Mahar...