Saturday, November 28, 2020

MP : कांग्रेस में कलह, पूर्व मंत्री से भिंड जिलाध्यक्ष की जान को खतरा, SP से मांगी सुरक्षा

भिंड
कांग्रेस जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने पूर्व मंत्री और लहार से कांग्रेस विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह और उनके समर्थकों से खुद को जान का खतरा बताया है। सुरक्षा की मांग करते हुए जिला अध्यक्ष जय श्री राम बघेल ने एसपी मनोज सिंह को एक आवेदन भी दिया है।

Gwalior : 50 की मांग, 25 लाख में सिटी प्लानर ने किया डील, 5 Lakh लेते हुए EOW ने किया गिरफ्तार

जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने कहा है कि पिछले दिनों मेहगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर आयोजित की गई समीक्षा बैठक में सर्वसम्मति से लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था। इसी बात को लेकर डॉक्टर गोविंद सिंह बौखलाए हुए हैं और उनके समर्थक भी बौखलाए हुए हैं।

MP : 2 साल पहले मुस्लिम लड़के से शादी, उर्दू-अरबी न सीखने पर पिटाई, शिकायत पर MP में पहली गिरफ्तारी

उन्होंने कहा कि उनके पास कई जगह से ऐसी सूचना मिली है कि डॉक्टर गोविंद सिंह या उनके समर्थक उनके ऊपर जानलेवा हमला कर सकते हैं। इसलिए अपनी जान की सलामती रखने के लिए जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी मनोज सिंह को एक आवेदन देकर शासकीय व्यय पर सुरक्षा गार्ड की मांग की है।


एसपी मनोज सिंह का कहना है कि उन्होंने जिला अध्यक्ष का आवेदन ले लिया है और इसे फॉरवर्ड करेंगे। आवेदन पर विचार करने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3qc6KfC

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...