Tuesday, December 1, 2020

बिहार: देख रहे हैं सरकार... भागलपुर-छपरा-पटना हर जगह कोहराम, अब राजधानी से सटे महजपुरा गांव में डेयरी प्लांट पर रंगदारी के लिए फायरिंग

हनुमतेश्वर दयाल, बिक्रम (पटना): बिहार में हाल ये है कि अपराध आउट ऑफ कंट्रोल होता दिख रहा है। पुलिस का खौफ अपराधियों के मन से खत्म होता दिख रहा है। अगर ऐसा नहीं होता तो कल भागलपुर में आईपीएस अफसरों पर बम से हमला नहीं किया जाता। देर रात छपरा में जेल ड्यूटी में तैनात जवान को गोली नहीं मारी जाती। और तो और अब अपराधी रंगदारी राज वाला युग वापस लाना चाह रहे हैं। लालू के जंगलराज में भी तो यही हुआ था। अगर ऐसा नहीं होता तो मंगलवार की सुबह राजधानी पटना के ही एक गांव में रंगदारी के लिए गोलियों की बरसात कैसे हो जाती।

पटना के गांव महजपुरा में गोलियों की बरसात
राजधानी पटना बिक्रम थाने के एनएच139 स्थित महजपुरा गांव के पास आराध्या दूध प्लांट पर रंगदारी की मांग को लेकर सुबह 9 बजे बदमाशो ने की तांडव मचा दिया। अपराधियों ने दिन दहाड़े प्लांट पर कई गोलियां दागीं। प्लांट के मालिक रवि कुमार के मुताबिक चार दिन पहले ही उनकी आराध्या दूध कंपनी से व्हाट्सएप कॉल कर बदमाश किशन ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। जिसे देने से मालिक ने इनकार करने पर आज सुबह 9 बजे के आसपास एक बाइक पर सवार दो बदमाश प्लांट पर पहुंचे। उन्होंने पहले डेयरी प्लांट के मालिक रवि कुमार को खोजा। जब वो नहीं मिले तो अपराधियों ने डेयरी प्लांट पर ही कई गोलियां दाग दीं। इसके बाद वो फरार हो गए। पुलिस छानबीन तो कर रही है लेकिन सुराग के नाम पर उसके पास कुछ भी नहीं है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/33uyiD4

No comments:

Post a Comment

Maharashtra won’t shut schools with low enrolment, plans to expand access in 6,553 villages lacking upper primary education

Maharashtra government will not shut down schools with low student numbers. Eknath Shinde assured adjustments for teachers. Currently, Mahar...