संदीप कुमार, बेगूसराय: जिले में आपराधियों के साथ-साथ चोरों का आतंक भी बढ़ गया है। रविवार की रात बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया में चोर गैस कटर से सारे ताले काटते हुए स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए। लेकिन स्ट्रांग रूम के ताले काटने से पहले शोर सुनकर स्थानीय लोग जाग गये और हल्ला हुआ तो चोर भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पर बखरी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की।
देखिए, कितनी तैयारी के साथ आए थे चोर
आप देख सकते हैं कि बैंक के अंदर किस कदर चोर तैयारी के साथ आए थे। 40 लीटर और 5 लीटर के गैस सिलेंडर के साथ गैस कटर के सहारे बैंक के अंदर के सभी ताले को काट दिया गया और स्ट्रांग रूम काटने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन बैंक के आसपास रिहायशी इलाका होने की वजह से लोग जाग गए और चोरी की घटना नाकाम हो गई। बखरी बाजार में पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब बदमाशों की नजर बैंक पर पड़ी है। हाल के दिनों में बेगूसराय में बैंक और आभूषण दुकान बदमाशों के निशाने पर रहे हैं । बखरी व्यवसायिक संघ के लोगों ने जिला प्रशासन से बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है साथ ही व्यवसाइयों और बैंकों की सुरक्षा की भी मांग की है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3r4uyS0
No comments:
Post a Comment