पटनाबिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को राजधानी पटना स्थित शास्त्रीनगर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के ड्राई रन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी। सरकार ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि जिन कर्मियों को टीका लगाना है, उनकी लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। हेल्थ केयर वर्कर्स के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर उन्हें टीकाकरण की सूचना दी जाएगी। बता दें कि आज से देश भर में चल रहे कोरोना टीकाकरण के ड्राई रन के लिए बिहार के तीन जिलों का चयन किया गया है। इनमें पटना, जमुई और पश्चिम चंपारण के बेतिया में टीकाकरण का ड्राई रन शुरू हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना वैक्सीन को लेकर की गई तैयारी को विस्तार से बताया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2X48MBe
No comments:
Post a Comment