Saturday, January 2, 2021

नए साल में छिंदवाड़ा को मिली बड़ी उपलब्धि, पीएम मोदी ने दिया अवॉर्ड

छिंदवाड़ा
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बेहतरीन कार्यान्वयन के लिए छिंदवाड़ा देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन बन गया है। साल 2021 के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में ये अवॉर्ड दिया। शुक्रवार को इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) के शिलान्यास के लिए वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें पीएम मोदी के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल हुईं।इसी दौरान प्रधानमंत्री ने योजना के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए छिंदवाड़ा नगर निगम को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया।

Gwalior: कृषि कानूनों के खिलाफ अब MP के किसानों ने भी शुरू किया आंदोलन

यह उपलब्धि नगर पालिक निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एलएचपी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सोनपुर में तैयार किए गए एक हजार 131 ईडब्ल्यूएस आवास निर्माण के लिए हासिल हुई है। जिले के एनआईसी कक्ष में यह पुरस्कार कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, निगम के वर्तमान आयुक्त हिमांशु सिंह व तत्कालीन आयुक्त इच्छित गढ़पाले और पीएम आवास (शहरी) योजना के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री सह उपायुक्त एनएस बघेल द्वारा प्राप्त किया गया।

कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल के 3 केंद्रों पर रिहर्सल

बता दें कि 2022 तक देश के हर नागरिक को पक्का आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को आरंभ किया गया है। छिंदवाड़ा नगरपालिक निगम योजना के प्रारंभ से ही इनोवेशन का उपयोग कर इसके तेज और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर जोर दिया। इसी के परिणामस्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/387LvV8

No comments:

Post a Comment

Zohran Mamdani’s education policies: Bold vision or risky experiment?

Zohran Mamdani, New York City mayoral frontrunner, has proposed major reforms for the city’s public schools, including phasing out kindergar...