किसान आंदोलन के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर भीड़ का जुटना जारी है। हालांकि, इस बीच निगरानी के लिए तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर जुटे किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा कि धरनास्थल के आसपास इंटरनेट बंद कर दिया गया है। टिकैत ने हुंकार भरते हुए कहा कि बावजूद इसके किसानों को रोका नहीं जा सकता है। इस बीच राकेश टिकैत के भाई किसान नेता नरेश टिकैत ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है। नरेश टिकैत ने कहा कि कल बागपत में पंचायत कर दिल्ली कूच का का फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर किसान संगठन पूरे दिन उपवास रखकर केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों का विरोध करेंगे। किसान इस दिन को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाएंगे। किसान एकता मोर्चा के नेताओं ने कहा कि हम देशवासियों से अपील करते हैं कि वे 30 जनवरी को हमारे अनशन में शामिल हों।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/39ujbNu
No comments:
Post a Comment