दिल्ली में इजरायली एंबेसी के करीब हुए हल्के ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसिया काफी अलर्ट हो गई हैं। राजधानी में फिर से बड़े धमाके का अलर्ट जारी किया गया है। भारत से बाहर जाने वाले पैसेंजर्स पर भी नजर रखी जा रही है। शुक्रवार के हुए ब्लास्ट को इजरायली अधिकारियों को आतंकी हमला होने का संदेह है। भारतीय एजेंसियों के साथ इजरायली जांच एजेंसी मोसाद भी जांच में सहयोग कर रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें एक कैब से दो लोग उतरते दिखाई दे रहे हैं। ये लोग इस्राइल दूतावास की तरफ जा रहे हैं, जहां 29 जनवरी को विस्फोट हुआ है। पुलिस ने कैब ड्राइवर से संपर्क किया है और संदिग्धों के स्कैच तैयार किए जा रहे हैं। पुलिस इन लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3aeH8Yl
No comments:
Post a Comment