Friday, January 1, 2021

Light House Projects: पीएम मोदी ने रखी जिस प्रोजेक्ट की नींव जानिए उसके बारे में सबकुछ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नए साल के पहले दिन छह राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (LHP) की नींव रखी। उन्होंने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया (GHTC) के तहत अगरतला (त्रिपुरा), रांची (झारखंड), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट (गुजरात) और चेन्नई (तमिलनाडु) में लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी। इसके तहत हर शहर में इस तरह के एक हजार आवासों का निर्माण किया जाना है, जिसे एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आपको बता दें कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत लोगों को स्थानीय जलवायु और इकोलॉजी का ध्यान रखते हुए टिकाऊ आवास प्रदान किए जाते हैं। इस प्रोजेक्ट में खास तकनीक का इस्तेमाल कर सस्ते और मजबूत मकान बनाए जाते हैं। फैक्ट्री से ही बीम-कॉलम और पैनल तैयार करके घर बनाने के स्थान पर लाए जाते हैं। इसका फायदा ये होता है कि निर्माण की अवधि और लागत कम हो जाती है। इसलिए प्रोजेक्ट में खर्च कम आता है। इस प्रोजेक्ट के तहत बने मकान पूरी तरह से भूकंपरोधी होंगे। सुनिए पीएम मोदी ने इस मौके पर क्या कहा




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hysGxk

No comments:

Post a Comment

University of Washington professor blasts mandatory DEI statement for new hires, warns many qualified candidates could leave

A University of Washington professor has criticised the mandatory diversity, equity, and inclusion (DEI) statement required for new faculty ...