साल के पहले दिन आपके पास सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की नौंवी किस्त आज यानी 1 जनवरी 2021 को बंद हो रही है। ये 28 दिसंबर को खुली थी। आपके पास सस्ते में सोना खरीदकर नए साल में पीली धातु में अपना निवेश बढ़ाने का मौका है। आपको बता दें कि 2020-21 की 9वीं सीरीज के लिए रेट 5000 रुपये प्रति ग्राम का भाव तय हुआ है। स्कीम के तहत व्यक्तिगत निवेशक और हिंदू अविभाजित परिवार एक वित्त वर्ष में कम से कम एक ग्राम और अधिकतम चार किलोग्राम गोल्ड के लिए निवेश कर सकते हैं। ट्रस्ट और ऐसी ही दूसरी इकाइयां हर साल 20 किग्रा सोने में निवेश कर सकते हैं। गोल्ड बॉन्ड की बिक्री बैंकों (Banks), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, डाकघरों (Post Offices) और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों (Stock Markets) के जरिये की जा रही है। आपको बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक को फिजिकल रूप में सोना नहीं मिलता।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hCoBs3
No comments:
Post a Comment