यूपी के कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती उन्नाव की तीसरी लड़की की तबीयत अब ठीक है। मंगलवार को कानपुर से आई महिला मैजिस्ट्रेट के सामने लड़की ने 164 का बयान दर्ज करवाया। उन्नाव पुलिस ने 161 के तहत लड़की का बयान दर्ज किया। लड़की ने लगभग वही कहानी बताई, जो पुलिस ने बताई थी। लड़की ने बताया कि उसे सहेलियों समेत जहर दिया गया था और उनके साथ किसी तरह का यौन शोषण नहीं हुआ।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2ZShKmq
No comments:
Post a Comment