विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होने के बाद पश्चिम बंगाल में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं। शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 2 मई, दीदी गई, बीजेपी आई। शिवराज ने कोलकाता में कालीघाट मंदिर में दर्शन किए। कोलकाता पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में बदलाव की लहर है। टीएमसी ने किसानों और गरीबों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं देने दिया। राज्य में हिंसा और भ्रष्टाचार है।' शिवराज सिंह ने आगे कहा, 'पहले वामदल और कांग्रेस ने बंगाल को बर्बाद है और अब टीएमसी। 2 मई दीदी गई, बीजेपी आई।' शिवराज सिंह चौहान आज कोलकाता के निकट धुलागोरी मोड़ से हावड़ा साउथ तक बीजेपी की परिवर्तन रैली में शामिल होंगे। सीएम शिवराज धुलागोरी मोड़, आलमपुर और हावड़ा साउथ में आम सभा को भी संबोधित करेंगे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/37SOBMc
No comments:
Post a Comment