अमर नाथ सहगल, सीतामढ़ी: पुलिस ने सीतामढ़ी के वायरल वीडियो में पिस्टल चमकाते दिख रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी वीडियो में एक मर्डर की बात खुद ही कबूल कर रहा था। इस वीडियो में वो बता रहा था कि उसे दिवाकर नामके शख्स को मारने के लिए कहा गया था लेकिन उसकी चलाई गोली जाहिर नाम के शख्स को लग गई।
दबोचा गया वीडियो में पिस्टल चमकाने वाला
पुलिस ने बताया कि 24 फरवरी कि रात 10 बजे के करीब बेलसंड थाना क्षेत्र के मध्यकाल इलाके में लाउद्दीन नाम के शख्स के दरवाजे पर एक जलसा हो रहा था। इसी दौरान आरोपी युवक विशाल मिश्रा ने गोली चला दी जो जाहिर को लग गई और उसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। इसी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था जिसमें आरोपी विशाल हाथ में पिस्टल लेकर पूरी वारदात की कहानी बता रहा था। शनिवार को पुलिस ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार करने के साथ पिस्टल भी जब्त कर ली है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3r418nt
No comments:
Post a Comment