Monday, March 1, 2021

होर्डिंग देख भड़के वीडी शर्मा, प्रशासन ने तुरंत हटवाया, आरोपी बोला, इसमें फांसी तो नहीं होगी न

पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में एक बोर्ड को देख कर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रशासन पर भड़क गए हैं। इसके बाद आनन-फानन में प्रशासन ने उस बोर्ड को हटवाया है। वहीं, बोर्ड लगाने वाले शख्स का कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। छिंदवाड़ा शहर में एक होर्डिंग लगी थी, जिस पर लिखा हुआ था कि हम पूरे एमपी और छत्तीसगढ़ में विवादित जमीन खरीदते हैं, इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।

Nand Kumar Singh Chouhan Death: सीएम शिवराज के पड़ोसी नंद कुमार सिंह चौहान के लिए लगते थे नारे- 'निमाड़ की नैया, नंदू भैया'

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा के दौरे पर थे। इस दौरान सोमवार की सुबह वह मॉर्निंग वॉक करने लिए शहर में निकले थे। तभी उनकी नजर एक मकान पर लगी होर्डिंग पर पड़ी। उस होर्डिंग पर लिखा था कि हम पूरे एमपी और छत्तीसगढ़ में विवादित जमीन खरीदते हैं। साथ ही उस पर नंबर लिखा हुआ था कि लोग हमसे संपर्क करें।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3e0a3mc

No comments:

Post a Comment

Which college is signing Trump’s compact?

New College of Florida is set to become the first university to sign the Trump HE compact, aligning with many provisions already. The colleg...