Monday, March 29, 2021

लॉकडाउन का उल्लंघन कर इंदौर में पार्टी, फॉर्म हाउस से नौ लोग गिरफ्तार

इंदौर
कोरोना की वजह से इंदौर में रविवार को लॉकडाउन लागू था। सोमवार को भी घरों से निकलने की मनाही है। रविवार को ड्राय डे के दौरान कुछ लोग छिपकर घर में पार्टी कर रहे थे। फॉर्म हाउस में ये सभी लोग नशाखोरी करते मिले हैं। पुलिस ने फॉर्म हाउस से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही वहां से शराब की बोतलें भी बरामद की हैं।

पिता की तेरहवीं के लिए बेटे ने की लूट, बैंक से रुपये लेकर निकल रहे ग्राहक से छीना

जानकारी के अनुसार ये कोविड नियमों को भी धता बताकर एक फॉर्म हाउस में जमा हुए थे। साथ ही होली पर नशाखोरी कर रहे थे। फॉर्म हाउस में शराब और कबाब के साथ हुक्के व ताश की व्यवस्था भी कर रखी थी। घटना इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित सन साइन कॉलोनी में स्थित एक फॉर्म हाउस की है। इंदौर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी। उसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ftqDvP

No comments:

Post a Comment

UK vs Europe: Where Indian students find affordable tuition, scholarships, and post-study work opportunities

For Indian students, the UK offers prestigious, time-efficient degrees with higher tuition but shorter study durations and strong scholarshi...