क्या पिछले साल मुंबई में हुए पावर आउटेज के पीछे चीन का हाथ था? अमेरिकी अखबार 'न्यूयार्क टाइम्स' की रिपोर्ट के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही है। अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनि देशमुख ने भी ये शक जताया है कि मुंबई में ब्लैकऑउट की वजह साइबर अटैक हो सकता है। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह बात कही है। ये रिपोर्ट महाराष्ट्र साइबर क्राइम ने सरकार दो सौंपी है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3b3fOxM
No comments:
Post a Comment