ये वो आंसू हैं जिनका हिसाब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देना होगा। सिर्फ 19 साल का था अनुराग... सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहता था... परिवार से छिपकर नौकरी करता था, घरवालों की जरूरतें पूरी करता था... लेकिन रविवार को बमबाजी में अनुराग की मौत हो गई... परिवार पुलिस के पास गया... एफआईआर हुई लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया। उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड के गुप्तार बागान इलाके में आएदिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं... पुलिस के पास शिकायत भी जाती है लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती...
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2QZMTmD
No comments:
Post a Comment