जबलपुर
झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट से 6 टैंकरों में लिक्विड ऑक्सिजन भरकर चली ऑक्सिजन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार रात करीब 2.35 बजे जबलपुर पहुंची। इससे एक टैंकर ऑक्सिजन जबलपुर पहुंची।
मंगलवार सुबह करीब 6 बजे बोकारो से चली ऑक्सिजन एक्सप्रेस मंगलवार रात में करीब 11.30 बजे कटनी पहुंची। इसके दो टैंकरों को भोपाल के पास मंडीदीप और तीन टैंकर सागर के लिए रेल मार्ग से भेजा गया। एक टैंकर को लेकर ऑक्सिजन एक्सप्रेस को जबलपुर भेजा गया था। जबलपुर में 5 मिनट रुकने के बाद ऑक्सिजन एक्सप्रेस भेड़ाघाट स्टेशन रवाना हो गई। भेड़ाघाट में टैंकर को उतारकर सड़क मार्ग से जबलपुर के कोरोना संक्रमित मरीजों को बचाने के लिए जिला प्रशासन के हवाले कर दिया गया है।
बताया जाता है कि एक टैंकर में 45 टन लिक्विड ऑक्सिजन भरी है। जबलपुर में प्रतिदिन 25 kl आक्सीजन की जरूरत है। बोकारो से आई ऑक्सिजन से शहर में मरीजों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dXGIZt
No comments:
Post a Comment