भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिख रही है। रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या में कमी का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोनावायरस के 1.73 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 45 दिनों में यह पहली बार है जब कोरोनावायरस के इतने कम मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन चिंता वाली बात ये है कि भारत में मौतों का आंकड़ा अभी भी 3500 के पार है। एक दिन में कोरोनावायरस से देशभर में 3617 लोगों की जान गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोनावायरस के ऐक्टिव केसेज में 1,14,428 की गिरावट आई है। अब देश में कोरोना वायरस के 22 लाख 28 हजार 724 ऐक्टिव केस हैं। वहीं, देश में कोरोना से अब तक कुल 3,22,512 मरीज दम तोड़ चुके हैं। इस दौरान कोरोना वायरस के 2,84,601 मरीज ठीक हुए हैं। अभी तक देश में 2 करोड़ 51 लाख 78 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3c1cRhp
No comments:
Post a Comment